What is IELTS Exam Full Information

IELTS Exam Full Information :-क्या आप दूसरे देश में जा के स्टडी करना चाहते है या फिर दूसरे देश में जा के जॉब करना चाहते है यानी कि अगर आप भी दूसरे देश में जा के पढ़ाई करने या जॉब करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए आपको english language Test क्लियर करना होगा जिसका नाम IELTS हैं

  • यह वर्ल्ड यानी पूरी दुनिया का सबसे most popular इंग्लिश टेस्ट है
  • हर साल 2 मिलियन से ज्यादा लोग इस टेस्ट को देते है
  • पिछले 25 सालों से ज्यादा समय से यह टेस्ट english language में लीडर बना हुआ है जिसके कारण 10 हजार से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन को इंग्लिश के रूप में एक्सेप्ट करती हैं

इस पोस्ट में एग्जाम से जुड़े हुए सारे इंपोर्टें टपॉइंट के बारे में बताऊंगा IELTS क्या है कितने टाइप का होता है यह एग्जाम कौन दे सकता है या किसको यह एग्जाम देना चाहिए यह कोर्स करना चाहिए या नहीं इसको करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होनी चाहिए क्या आप 10 वी के बाद एग्जाम दे सकते हैं , 12 वीं के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद आप एग्जाम दे सकते हैं इसके अलावा अगर आप एग्जाम देना चाहते हैं तो इसका मोड क्या रहता है ऑनलाइन या ऑफलाइन रहता है इसकी फीस कितनी रहती है

इसका फुल फॉर्म होता है :– इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम

IELTS एक टेस्ट होता है , यह टेस्ट उन लोगों के लिए होता है , जिनकी मुख्य भाषा अंग्रेजी नहीं होती है

यह एक इंग्लिश लैंग्वेज का इंटरनेशनल टेस्ट है एंड एप्रोटेस्ट एग्जाम है

IELTS एग्जाम क्या है

जैसे कि हमारी मुख्य भाषा हिंदी है इंडिया की इसी तरह से नेपाली बांग्लादेशी पाकिस्तानी एंड अदर जो कंट्रीज है जिनकी मुख्य भाषा इंग्लिश नहीं होती है और अगर वहां के जो सिटीजन है या स्टूडेंट है, कैंडिडेट है किसी दूसरी कंट्री में जा करके पढ़ना चाहते हैं जहां की मुख्य भाषा इंग्लिश है जैसे ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, अमेरिका, जहां मुख्य भाषा इंग्लिश है तो ऐसे में आपको वहां के लोगों से बात करने में बाहर रहकर वर्क करने में प्रॉब्लम हो सकती है तो इसके लिए बहुत से टेस्ट है जो आप दे सकते हैं लेकिन उसमें से जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह IELTS टेस्ट बहुत ज्यादा पॉपुलर है

IELTS एग्जाम कौन करवाता है

जो एग्जाम है यह तीन ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें की फर्स्ट है ब्रिटिश काउंसिल , दूसरा है आईडीपी IELTS ऑस्ट्रेलिया और तीसरा कैंब्रिज असिसमेंट इंग्लिश

IELTS एग्जाम भारत में कौन करवाता है

भारत में IELTS का आयोजन IDP : IELTS ऑस्ट्रेलिया द्वारा किया जाता है

  • IELTS एक मात्र ऐसा इंग्लिश लैंग्वेज TEST है जो कि यूके विजा एंड इमिग्रेशन यूके VI द्वारा सत्यापित है

Eligibility critera

  • इसके लिए कोई भी eligibility critera नहीं है केवल आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए
  • जब भी चाहे आप एग्जाम दे सकते है किसी प्रकार का कोई भी एजुकेशन qualification नहीं चाहिए

अगर आप विदेश जा करके रहना चाहते हैं वहां पढ़ाई करना चाहते हैं आप कोई भी काम करना चाहते हैं तो इसमें जरूरी है आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए क्योंकि जब इसको आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको आपके पासपोर्ट का नंबर आपको इसमें डालना होता है बस आपके पास सिर्फ और सिर्फ पासपोर्ट होना चाहिए

TYPES OF IELTS Test

1.IELTS Academy test

उन स्टूडेंट्स के लिए होता है जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं

2.IELTS General training

जो लोग काम या वहां पर प्रवास करना चाहते हैं उनके लिए यह टेस्ट होता है

IELTS टेस्ट देना चाहते हैं तो आप किस तरह से यह टेस्ट दे सकते हैं

अगर आप इस एग्जाम को देना चाहते हैं, टेस्ट आप देना चाहते तो इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है जो इसकी ऑफिसियल साइट पर जा करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इस साइट पर जाकर के और जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको यहां पर फीस भी पे करनी होती है जो कि15500

वैसे और भी अलग अलग प्रकार के कोर्सेज है तो जो आपको 14,000 से ले करके 15500 तक आपको फीस देने पर सकती है

एग्जाम आप कैसे देख सकते हैं

इसका एग्जाम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार दे सकते है आप अपने हिसाब से इस एग्जाम को दे सकते है

Leave a Comment