Aditya Ranjan Sir maths , coaching, income, lifestyles

Aditya Ranjan Sir maths , coaching, income, lifestyles:-हम इस पोस्ट में हम सब के प्यारे गुरुजी आदित्य रंजन सर की बायोग्राफी उनकी टीचिंग जर्नी के बारे में जानेंगे वह एक टीचर के साथ-साथ 2019 के एसएससी सीजीएल टॉपर भी हैं और शायद ऐसा कोई स्टूडेंट है जो एसएससी की तैयारी या किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहा है और वो आदित्य रंजन सर के बारे में नहीं जानता हो

कैसे आदित्य रंजन सर एक गाँव से होते हुए भी अपनी मेहनत से बहुत ही कम समय में इतने ऊँचे मुकाम तक पहुँचे

हम सब के प्यारे गुरुजी आदित्य रंजन सर अभी के समय में भारत के लाखों छात्रों के दिलों पर राज करते हैं क्योंकि सर की पढ़ाने की शैली बहुत ही सरल और अलग है जो छात्रों को बहुत पसंद आती है। मैथ्स विषय में कमजोर से कमजोर स्टुडेंट को भी आदित्य रंजन सर आसानी से मैथ्स सिखा देते है

  • आदित्य रंजन सर हमारे नजर में गणित का हीरो है

आदित्य रंजन सर SSC CGL, SSC , रेलवे या अन्य सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की गणित विषय की तैयारी कराते हैं सर के पढ़ाने का तरीका बहुत ही अलग है, यही वजह है कि आज उनके छात्र उनसे प्यार करते हैं।

नाम/ Nameआदित्य रंजन /aditya ranjan
जन्म तिथि / Date of birth1996
जन्म स्थान /Birth placeबेतिया , बिहार /betiah , Bihar
राष्ट्रीयता / nationalityIndian/भारतीय
Behaviour Good
ProfessionTeacher, educator
ColourFair
Martial statusSingle
भाषा जानते हैहिंदी , भोजपुरी और इंग्लिश
धर्महिन्दू धर्म
सरकारी एग्जाम क्लियर किया हैSsc CGL, ssc Chsl, Upsc CDS
ऑफलाइन कोचिंग पढ़ाते हैमुखर्जीनगर, दिल्ली(कोचिंग का नाम :– Rankers gurukul)
Famous StatementInspector हैं inspector बनायेंगे

Aditya Ranjan sir के Famous statement/line

  • Selected हैं selection दिलायेंगे
  • Inspector हैं inspector बनायेंगे
  • जान लगा दो या फिर जाने दो

Aditya Ranjan sir के Smart Approach

  • आदित्य रंजन सर के स्मार्ट अप्रोच काफी फेमस है
  • सर बोलते है स्मार्ट अप्रोच लगाओ और क्वेश्चन सेकेंडों में उड़ाओ नहीं तो बेसिक से करते करते जीवन बर्बाद कर लोगे ना ही कोई एग्जाम निकाल पाओगे
  • सर फेमस स्मार्ट अप्रोच:– muni method ,

Aditya Ranjan sir Birth place

बहुत सारे लोग कहते हैं कि आदित्य रंजन सर उत्तर प्रदेश से हैं, लेकिन यह गलत है, आदित्य रंजन सर बिहार के बेतिया जिला से हैं, उनका जन्म बिहार के बेतिया जिला में हुआ है

आदित्य रंजन सर ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाते है

  1. आदित्य रंजन सर 2019 के SSC CGL एग्जाम के माध्यम से excise inspector बने
  2. आदित्य रंजन सर ने एक्साइज इंस्पेक्टर की नौकरी नहीं की क्योंकि उनको पढ़ाना अच्छा लगता है इसलिए उन्होंने अपने कोचिंग क्लासेस को कंटिन्यू रखा
  3. आदित्य रंजन सर दिल्ली के मुखर्जीनगर में रैंकर्स गुरुकुल कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं

Aditya Ranjan sir के achivement

Ssc Exam में Score

Ssc CGL Pre exam 2019 में नंबर180.26
Ssc Chsl Pre exam 2018 में नंबर175
Ssc Chsl Pre exam 2019 में मार्क्स184.59

Ssc CGL Exam 2019 में स्कोर

Ssc CGL Pre exam 2019 में मार्क्स180.26
Ssc CGL mains exam 2019 में (Raw score)English :- 185
Maths :- 190

Maths में (normalised score):- 227.85/200
Total Marks (Tier-1 + Tier-2 + Tier -3)644/700
Select हुएExcise inspector की पोस्ट पर

Ssc Chsl Exam 2019 में मार्क्स

Ssc Chsl Pre exam 2019 में मार्क्स184.59
Individual subject में scoreMaths:- 50/50
English:-50/50
Reasoning :-50/50
Chsl exam 2019 rank आया114 (All india )

SSC के तैयारी के समय Aditya Ranjan sir के weak subject

SSC CGL के पहले attempt में, आदित्य रंजन सर के GK और GS में 50 में से 18 नंबर आए

अगर हम GK & GS की बात करें तो आज के समय में हर SSC स्टूडेंट GK & GS से काफी परेशान रहता है, क्योंकि SSC भी GK और GS के बहुत ही बेकार सवाल पूछता है जिसका कोई मतलब नहीं होता है।

Aditya Ranjan sir कैसे शुरू किए कोचिंग पढ़ाना

आदित्य रंजन सर जब rankers Gurukul में ssc की तैयारी करते थे उस समय doubt class लेते थे और tricks से Vocab याद करवाते थे

आदित्य रंजन सर ने 2018 से ऑफलाइन पढ़ाना शुरू किया लेकिन उन्होंने 9 जनवरी 2021 को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया, और छात्रों की समस्याओं को समझा, उन्हें क्या चाहिए, उन्हें किस चीज में कठिनाई हो रही है, छात्रों की मांगों को समझा इसीलिए आदित्य रंजन सर इतनी जल्दी यूट्यूब पर इतने बड़े शिक्षक बन गए

Aditya Ranjan sir math’s के टीचर कैसे बने

आदित्य रंजन सर अपनी ऑनलाइन क्लास में बताते हैं कि गणित में इतने अच्छे होने का कारण उनके गुरु शुक्ला सर हैं

जब शुक्ला सर ने क्लास रूम में प्रश्न पूछा और आदित्य रंजन सर ने उस प्रश्न का उत्तर दिए तो शुक्ला सर बोले कि जब तक मैं इस विद्यालय में हूं, मैं तुम्हें टॉपर बनाऊंगा

  • फिर आदित्य रंजन सर शुक्ला सर की ये बात सुनकर मैथ्स विषय को काफी पढ़ने लगे , वे हिंदी की कक्षा में भी गणित के प्रश्न बनाते थे।
  • यही कारण है कि आज आदित्य रंजन सर गणित के एक बेहतर टीचर बन के हम सब के सामने आए है

Aditya Ranjan sir के education

आदित्य रंजन सर ने 10 वीं तक की पढ़ाई अपने घर से ही की, फिर झारखंड के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से inter किए। Inter करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की है

  • Graduation की पढ़ाई पूरी करने के बाद सर ने SSC CGL की तैयारी शुरू की

आदित्य रंजन सर शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे है , उन्होंने अपनी ऑनलाइन क्लास में बताया है कि उन्होंने इंटरमीडिएट में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और ग्रेजुएशन में भी 90 परसेंट से ज्यादा नंबर है

Aditya Ranjan Sir की तैयारी के समय struggles

आदित्य रंजन सर ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है , उन्होंने अपनी तैयारी के साथ-साथ कोचिंग भी पढ़ाई, सड़क पर पोस्टर भी बांटे, साइबर कैफे में फॉर्म भी भरे

तैयारी के दौरान कई रातें अपने कमरे में रोए भी क्योंकि तैयारी के समय बहुत सारी प्रॉब्लम आती है , कभी कही चले गए तो पढ़ाई नहीं हुआ , मॉक टेस्ट में कम नंबर आ गए , सोचा था आज ये सब्जेक्ट पढ़ेंगे लेकिन पढ़ नहीं पाया

तैयारी के समय आदित्य रंजन सर कई रात भूखे भी सोए हुए है , कभी पैसों की कमी के कारण तो कभी पढ़ते पढ़ते बहुत रात हो गई जिसके कारण खाना नहीं बना पाते थे

आदित्य रंजन सर 2018 के SSC CGL परीक्षा में 0.1 मार्क्स के कारण चयनित नहीं हो पाए थे, इस वजह से वह अंदर से बहुत टूट गए थे, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें न करे, लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और एक बार फिर से तैयारी शुरू कर दी, फिर बीच में कोरोना आ गया जिसके कारण होम ट्यूशन भी बंद हो गए और फिर उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें क्या न करें क्योंकि सर के पास पैसे नहीं थे, फिर वह अपने घर लौट आए, अपने घर से ही पढ़ाई शुरू कर दी, पढ़ाई के साथ-साथ वह अपने खेतों में काम करते थे, अपने चाचा की खाद की दुकान पर बैठते थे, और साथ-साथ घर से ही अपनी SSC CGL की तैयारी जारी रखी और फिर SSC CGL 2019 में excise inspector बने।

Aditya Ranjan Sir offline कहा पढ़ाते है

आदित्य रंजन सर का कोचिंग संस्थान दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित है, जिसका नाम रैंकर्स गुरुकुल है जहाँ गणित हमारे प्रिय गुरुजी आदित्य रंजन सर द्वारा पढ़ाया जाता है, अंग्रेजी प्रशांत सोलंकी सर द्वारा पढ़ाया जाता है और रीजनिंग विक्रमजीत सर द्वारा पढ़ाया जाता है, GK और GS राधिका मैम और उनकी टीम द्वारा पढ़ाया जाता है

Aditya Ranjan Sir online कहा पढ़ाते है

आदित्य रंजन सर RG Vikramjeet Application पर paid class पढ़ाते है और अपने यूट्यूब चैनल रैंकर्स गुरुकुल पर ऑनलाइन फ्री class पढ़ाते हैं, आदित्य रंजन टॉक, आदित्य रंजन सर कॉन्सेप्ट इन सब पर लेक्चर डालते है

आज के समय में जो भी ऑनलाइन Ssc या किसी भी दूसरे सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहा है उसे आदित्य रंजन सर को जरूर जानना चाहिए

यदि आप SSC CGL या किसी अन्य सामान्य प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं और आदित्य रंजन सर से गणित पढ़ना चाहते हैं, तो आप घर पर रहते हुए अपने मोबाइल फोन पर उनके ऑनलाइन क्लास Rg vikramjeet ऐप के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं या फिर आप उनके यूट्यूब चैनल rankers Gurukul पे free में class कर सकते हैं

Aditya Ranjan Sir के Family

आदित्य रंजन सर एक middle class परिवार से आते हैं और उनके पिता जी एक किसान हैं और उनकी माँ house wife हैं। उनके 2 और भाई और एक प्यारी बहन हैं।

Aditya Ranjan Sir के Income या networth

आदित्य रंजन सर की अनुमानित total networth बहुत अधिक है। उनकी आय कई सारे चीजों से होती है, जिसमें उनका फेमस YouTube चैनल शामिल है जिसके 4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, Rg vikramjeet ऐप जिसपे ऑनलाइन paid कोर्स आता है, और दिल्ली में उनका कोचिंग संस्थान भी है । इसके अलावा, वह किताबों की बिक्री और अपनी शैक्षिक सामग्री से भी आय अर्जित करते हैं।

Aditya Ranjan Sir के books

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप आदित्य रंजन सर से पढ़ रहे हो आप आदित्य रंजन सर की किताबों को अपनी तैयारी में शामिल कर सकते हैं। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं आदित्य रंजन सर की कुछ किताबों के बारे में जिन्हें आप अपने तैयारी में शामिल कर सकते हैं

Famous Books 📚

  • Brahmastra Formula Book
  • Ssc maths CGL Warrior4000+ MCQ railway maths
  • Ssc maths chapter wise 5000+ tcs question

Aditya Ranjan Sir के Brahmastra Formula Book

Aditya Ranjan Sir की Brahmastra Formula Book बहुत ज्यादा popular है और सर ने इसे बहुत मेहनत से लिखा है

यह सर की पहली किताब है, इसीलिए आदित्य रंजन सर इस किताब से बहुत प्यार करते है

सर कहते हैं कि तुम मुझे अच्छा या बुरा कुछ भी बोलो लेकिन इस किताब के बारे में कुछ भी बुरा मत बोलना क्योंकि मैंने इसे बहुत मेहनत से लिखा है

आदित्य रंजन सर Brahmastra Formula Book से काफी ज्यादा प्यार करते है क्योंकि चाहे पहला प्यार हो या पहली किताब, इंसान को बहुत प्यार होता है

आदित्य रंजन सर की Brahmastra Complete maths Formula Book ” एक व्यापक मार्गदर्शिका है जो प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा के नवीनतम पैटर्न और कठिनाई स्तर से परिचित कराने में काफी ज्यादा मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस पुस्तक को आदित्य रंजन सर और उनकी अनुभवी सामग्री टीम ने नए पैटर्न और एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यह किताब उन सभी छात्रों के लिए बड़े पैमाने पर तैयार की गई है जो किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। पुस्तक को नवीनतम पैटर्न के साथ अपडेट किया गया है। यह पुस्तक छात्रों को परीक्षा की संरचना और प्रारूप को समझने में बहुत ही ज्यादा मदद करेगी। पुस्तक विभिन्न परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों द्वारा निर्धारित नवीनतम प्रारूप और दिशानिर्देशों के अनुसार बनाए गए कुल 32 अध्याय प्रदान करती है। प्रत्येक उदाहरण के लिए विस्तृत और स्मार्ट समाधान प्रदान किए गए हैं। पर्याप्त हल किए गए उदाहरण, गणना तकनीकें हैं,

Conclusion

आदित्य रंजन सर यहां तक पहुंचने लिए काफी मेहनत की है उनका सफ़र काफ़ी चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। अपनी साधारण शुरुआत से लेकर एक प्रसिद्ध शिक्षक बनने तक, उन्होंने अनगिनत छात्रों के जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है।

आदित्य रंजन सर की मेहनत हम सभी को याद दिलाती है कि शिक्षा के प्रति जुनून, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ, हम अपने सपनों को प्राप्त कर सकते हैं और दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। शिक्षा में आदित्य रंजन सर की भूमिका वास्तव में महत्वपूर्ण है

FAQ (Frequently Asked Questions)

Aditya Ranjan sir की Birth place

आदित्य रंजन सर बिहार के बेतिया जिला से हैं, उनका जन्म बिहार के बेतिया जिला में हुआ है

Leave a Comment