Aso In Mea Complete Job Profile

Aso In Mea Complete Job Profile:- विदेश मंत्रालय में एसओ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर कैसे बन सकते है इस पोस्ट में सारी जानकारी मिलेगी आपको , कितना पावर मिलता है , सैलरी कितना मिलता है

  • ssc CGL की सबसे दमदार पोस्ट में से एक है जो कि तैयारी करने वाले स्टूडेंट की पहली पसंद होती है
  • आप विदेश मंत्रालय में जॉब ssc CGL या फिर UPSC की एग्जाम क्लियर करके ले सकते है
  • अगर आप ssc CGL क्लियर करते है तो aso In Mea में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पोस्ट पे लगते है लेकिन अगर आप UPSC का एग्जाम क्लियर करते है तो डायरेक्ट IFS के पोस्ट पे पोस्टिंग होती है

यह विदेश मंत्रालय में एसओ की एक पोस्ट है और यह प्रॉपर एक डेस्क जॉब है , यह जॉब उन स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा सूटेबल है जो दिल्ली में रहना चाहते हैं या फिर विदेश में पोस्टिंग लेना चाहते है जो

यह एसएससी की एकमात्र अकेली ऐसी पोस्ट है जिसमें आपको फॉरन में सर्विस करने का फॉरेन में काम करने का मौका मिल सकता है और इसमें कोई आपके लिए पीईटी कोई फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट कोई फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट कोई हाइट चेस्ट कुछ भी चेक नहीं किया जाता क्योंकि ये प्रॉपर डेस्क जॉब है

अगर किसी के आंखों में चश्मा लगा हुआ या कोई भी फिजिकल प्रॉब्लम है वो भी इस जॉब के लिए एलिजिबल है

अगर आपको विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर बनना है तो आपको एसएससी के थ्रू स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के थ्रू सीजीएल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल का एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ेगा

  • आपकी ग्रेजुएशन होना कंपलसरी है आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री चाहे वो कोई भी डिग्री हो आपके पास होना जरूरी है , किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से
Tier 1- 200 marks (qualifying)
Tier 2- 390 marks (Merit)Computer -60 marks (qualifying nature)Typing test – 28 Wpm ( Compalsary)
Document verification

सीजीएल के इस पेपर में आपका पहले टियर फर्स्ट एग्जाम होगा जो 200 मार्क्स का होगा और वो क्वालीफाइंग है फिर आपका टियर सेकंड का एग्जाम होगा जिसे हम मेंस बोलते हैं , मेंस का एग्जाम 390 मार्क्स का होगा उसके बाद आपका कंप्यूटर होगा कंप्यूटर भी क्वालीफाइंग है आपकी जो मेरिट बनेगी वो केवल इस मेंस एग्जाम के 390 नंबर में से बनेगी फिर आपका एक टाइपिंग टेस्ट होगा जिसको पास करना कंपलसरी है जिसमें आपको 28 वर्ड पर मिनट की स्पीड होनी चाहिए 15 मिनट में 2000 इंप्रेशंस आपको करने हैं फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा ,फिजिकल कुछ नहीं है

Computer based exam tier 1

अगर हम बात करें टियर वन के एग्जाम पैटर्न की तो कंप्लीट कंप्यूटर बेस्ड पेपर होगा चारों सब्जेक्ट मैथ्स रीजनिंग इंग्लिश जीएस ये पूछे जाएंगे एक घंटे का पेपर होगा हर सब्जेक्ट के 25-25 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे और एक क्वेश्चन दो मार्क्स का होगा यानी कि अगर आप सवाल सही करोगे तो दो नंबर मिलेगा आपको और गलत करोगे तो आपका आधा नंबर काट लिया जाएगा टोटल 200 नंबर का पेपर होगा फिर टियर वन क्वालीफाई करने के बाद ही आप टियर टू के पेपर में बैठ पाओगे

Mains Exam (Tier-2)

टियर सेकंड में भी ये चारों सब्जेक्ट पूछे जाएंगे आपसे मैथ्स इंग्लिश रीजनिंग और जीके जीएस लेकिन यहां पे दो सेक्शन बना दिए गए हैं एक सेक्शन फर्स्ट है और सेक्शन टू है सेक्शन फर्स्ट में आपका मैथ रीजनिंग आएगा जिसके 30-30 क्वेश्चंस होंगे सेक्शन सेकंड में इंग्लिश और जीएस पूछा जाएगा इंग्लिश के 45 क्वेश्चंस 135 नंबर के और जीएस के 25 क्वेश्चन यानी कि सबसे ज्यादा जो वेटेज है इस एग्जाम में वो इंग्लिश का है

फिर कंप्यूटर के 20 क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो 60 मार्क्स के होंगे लेकिन ये ये जो है सेक्शन थ्री है ये केवल आपको क्वालीफाई करना होगा क्योंकि कंप्यूटरके मार्क्स ऐड नहीं होते है

  • इसके बाद आपका टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा

जो आपका मेंस का एक सवाल है वो तीन नंबर का होगा मेंस का एक सवाल प्री का एक सवाल दो नंबर का है अगर आप सही करोगे तो आपको तीन नंबर मिलेगा सवाल सही करने पर मेंस में और गलत करोगे तो आपका एक नंबर काट लिया जाएगा नेगेटिव मार्किंग है

Job Profile

अगर हम बात करें इसकी जॉब प्रोफाइल की तो ये प्रॉपर एक डेस्क जॉब है कोई भी पब्लिक डीलिंग इसमें आपको नहीं करनी है आप ऑफिस में बैठ के सिंपल आपको काम करना है ऑफिस में बैठकर यानी कि जैसे आप समझ ले जैसे तहसीलदार हैं पटवारी हैं रजिस्टार है , जैसे पुलिस वाले हैं इनका पब्लिक डीलिंग का काम है जीएसटी इंस्पेक्टर अगर वो रेड डिपार्टमेंट में है तो पब्लिक डिलिंग का काम है लोग आएंगे अपनी समस्या लेके डायरेक्ट पब्लिक से बातचीत करनी होगी लेकिन यहां पे आपको किसी भी आम जनता से बातचीत नहीं करनी है एक्चुअली भारत की और विदेशों की जो भी कन्वर्सेशन होती है जो भी करंट अफेयर वर्ल्ड अफेयर में जो भी काम होता है उसमें जो भी डॉक्यूमेंटेशन पेपर वर्क होता है वो सब इन्हीं लोगों को करना होता है

  • कोई ट्रीटी साइन हो रही है सपोज इंडिया रशिया के बीच तो उसमें जोभी पेपर वर्क होगा ये यही लोग करेंगे

अगर आप भारत में काम कर रहे हैं तो आपकी पोस्टिंग दिल्ली में रहेगी आपकी फिर फॉरन पोस्टिंग भी होगी आपकी इच्छा पर डिपेंड करता है ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि आपको जबरदस्ती भेज दिया जाएगा कि जाओ तू अफगानिस्तान आपकी इच्छा पहले आपसे पूछी जाएगी

  • दिल्ली और फोरन में आपका पोस्टिंग होता है इसके अलावा कहीं ट्रांसफर आपका नहीं होगा
  • अगर इंडिया में पोस्टिंग है तो आप आजीवन दिल्ली में ही रहेंगे

Office time

  • सुबह 900 बजे जाना है शाम को 5:30 बजे आ जाना है ऑफिस का काम ऑफिस में खत्म घर पर आपको कोई काम नहीं है
  • 9 बजे से 5:30 बजे तक 8 घंटे की ड्यूटी होती है सैटरडे संडे दोनों दिन आपकी छुट्टी रहती है

Delhi office

  • दिल्ली में मेरे प्यारे जो आपका ऑफिस है वह जवाहरलाल नेहरू भवन में
  • जवाहरलाल नेहरू भवन क्वार्टर की सुविधा आपको मिलती है
  • जब आप एग्जाम क्लियर करके जवाइन करोगे तो दो-तीन साल तक क्वार्टर मिलना मुश्किल है क्योंकि ऑलरेडी बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन दो-तीन साल के बाद नॉर्मली क्वार्टर मिल जाता है

Foreign posting

फोरन पोस्टिंग की बात करें तो देखो बहुत सारी कैटेगरी होती है ऐसा नहीं कि आप नए-नए हैं आपको तुरंत स्विटजरलैंड और पेरिस भेज दिया जाएगा जनरली आपकी जो पहली फॉरेन पोस्टिंग होती है वह हार्ड सी कंट्रीज में होती है जैसे कि कुवैत बैंगकॉक काबुल इस तरीके से फिर उसके बाद जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है तो आपको प्रीमियम कंट्री जैसे पेरिस मैड्रिड मेक्सिको टोक्यो यहां भेजा जाएगा

स्टार्टिंग में आपको हार्ड कंट्री में 2 साल कम से भी कम सर्व करना पड़ेगा फिर 10 से 12 साल के एक्सपीरियंस के बाद आपको अच्छी जगह पोस्टिंग मिलेगी सुपर कैटेगरी न्यूयॉर्क जो दुनिया के सबसे महंगे शहर हैं वहां पे टोरंटो ,वाशिंगटन जेनेवा वेलिंगटन और इन्हीं शहरों में वर्ल्ड के बड़े-बड़े हेड क्वार्टर हैं जो बहुत सीनियर लोगों को मिलती है

आप जैसे ही एग्जाम क्लियर करते है उसके बाद जवाइन करोगे 2 साल तक आपको दिल्ली वाले ऑफिस में ही काम करना है 2 साल बाद आपका एक स्किल टेस्ट लिया जाएगा स्किल टेस्ट के बाद आपको कुछ दो-चार कंट्रीज के नाम बताए जाएंगे जिनमें आपको सिलेक्ट करके वहां पोस्टिंग किया जा सकता है

  • अगर आपने एक बार ना कर दिया तो फिर यह मान के चलिए कि अगले कुछ सालों तक आपको दोबारा फॉरेन पोस्टिंग के लिए रिकमेंड नहीं किया जाएगा
  • जिस भी फॉरेन कंट्री में आपकी पोस्टिंग होने वाली है आपको तीन महीने लगभग उसकी लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी इतनी लैंग्वेज आनी चाहिए कि आप उसको पढ़ पाओ ठीक है

Facilities

अगर आप कहीं जाते हैं सपोज आपकी फॉरन में पोस्टिंग होती है तो रुकने के लिए कुछ वैसे तो वहां पर आपको फ्लैट दिया जाएगा लेकिन एक दो दिन के लिए कहीं भी आप जाते किसी सरकारी काम से तो आपको फाइव स्टार होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी

  • Medical Facilities
  • Foreign posting
  • Child Tuition Fee
  • Diwali Bonus
  • LTC every year : 2A Rail/Flight

Transfer

हर 3 साल में ट्रांसफर है यानी कि ये जो है एक तरीके से ऐसी जॉब है कि हर तीन साल में आपकी कंट्री इधर से उधर बदलती रहेगी तो स्टैटिक लाइफ इसमें नहीं है लेकिन सीखने को बहुत मिलेगा

आदमी किताब पढ़ के उतना नहीं सीख सकता है जितना ट्रेवल करके सीखता है तो आप पूरी दुनिया के अलग-अलग कंट्रीज में रहोगे अलग-अलग लैंग्वेज को जानोगे अलग-अलग कल्चर को जानोगे अलग-अलग टाइप का खाना खाओगे

Work

  • Administrative Support
  • Reaserch and analysis
  • Coordination and communication
  • Liaison with embassies

Salary

Aso in Mea job Profile

सैलरी की बात करें तो अगर आपकी इंडिया में पोस्टिंग है तो आपकी जो ग्रेस ग्रॉस सैलरी है वो 86000 के आसपास है एचआरए, डीए सब कुछ मिलाकर लेकिन जो आपको सैलरी इन हैंड मिलेगी वो 71000 मिलेगी बाकी का एक्स्ट्रा टैक्स और डिडक्शन में चला जाएगा 71000 के आसपास

हर साल 3000 से 5000 तक सैलरी बढ़ती है ये केवल इसी पोस्ट में नहीं एसएससी की सभी पोस्ट में हर साल 3000 से 5000 सैलरी बढ़ती है

  • जब आपका प्रमोशन होगा तो सैलरी अचानक से 20 से 25 हजार बढ़ती है

यदि आप किसी दूसरे देश में पोस्टेड हैं, तो आपका वेतन वहां की मुद्रा के वर्तमान मूल्य के अनुसार तय किया जाएगा।

Initially the grade pay will be 4600 and after that the grade pay will increase to 4800

Promotion

एग्जाम क्लियर करने के बाद आपकी नौकरी लगती है asistant section officer की पोस्ट पर उसके बाद आपका प्रमोशन 12 से 13 साल के बाद सेक्शन ऑफिसर के लिए होता है और आप सेक्शन ऑफिसर बन जाते है

लेकिन अगर आप डिपार्टमेटनल एग्जाम देते है तो 4 से 5 साल के अंदर ही asistant section officer से सेक्शन ऑफिसर बन सकते है

तीसरा प्रमोशन 9 से 10 साल के बाद आपका सेक्शन ऑफिसर से under secretary के लिए होता है यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप upsc का exam क्लियर करके आते है तो आपका डायरेक्ट पोस्टिंग under secretary के post पे होता है

Conclusion

इस पोस्ट के थ्रू आप लाखों रुपए कमा सकते है और अपने भरता मां की सेवा कर सकते है साथ में आप विदेश में भी अपना नाम बना सकते है

FAQ

सैलरी कितनी मिलती है

सैलरी की बात करें तो अगर आपकी इंडिया में पोस्टिंग है तो आपकी जो ग्रेस ग्रॉस सैलरी है वो 86000 के आसपास है एचआरए, डीए सब कुछ मिलाकर लेकिन जो आपको सैलरी इन हैंड मिलेगी वो 71000 मिलेगी

Leave a Comment