गगन प्रताप सर: Gagan pratap sir biography in hindi maths , lifestyle,income

Gagan pratap sir maths , lifestyle,income:-आज हम इस पोस्ट में आप सब के प्यारे गुरुजी गगन प्रताप सर की लाइफ के बारे में जानेंगे कैसे गगन प्रताप सर इतना बड़ा eductor बने और कितनी struggle और मेहनत की, कैसे गगन प्रताप सर बुलंदशहर के छोटे से गांव से इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाए

गगन प्रताप सर अपने CGL mains के जहरीले क्वेश्चन और मैथ्स के सवाल चुटकियों में सॉल्व करने के लिए काफी फेमस है , गगन प्रताप सर का जहरीले क्वेश्चन और अंदाज की वजह से उनको बहुत सारे स्टूडेंट्स जानते है और उनसे प्यार करते है

name /नामगगन प्रताप सिंह
Known asGagan sir
Date of birth / जन्म तिथि1993
Birth place / जन्म स्थानBulandshahr , uttarpradesh
Nationality / राष्ट्रीयताIndian / भारतीय
Gendermale
Wife name / पत्नी का नामAbha singh / आभा सिंह
BehaviourGood
Education qualificationB tech
B tech college जहां से गगन सर पढ़ेAkash Garg engineering college
Profession Teacher,Educator
ColourFair
Martial statusMarried’/ शादी शुदा
Dharm / धर्महिन्दू धर्म
online classes कहा पढ़ाते है ?Careerwill app and Maths by gagan pratap youtube channel पे पढ़ाते है

Gagan pratap sir कौन है ?

गगन प्रताप सर भारत के जनरल कंपटीशन एग्जाम जैसे ssc, रेलवे , up police , bihar police , cds के लिए मैथ्स की तैयारी करवाते है लेकिन खासकर gagan pratap sir SSC CGL के मैथ्स टीचर के रूप सबसे ज्यादा फेमस है , ssc cgl के भयंकर क्वेश्चन काफी करवाते है

Gagan pratap sir coaching पढ़ाना कैसे शुरू किए

जब गगन प्रताप सर इंजीनियरिंग के चौथे साल यानि 4 th year में थे, तब उन्होंने कॉम्पिटिशन की तैयारी शुरू कर दी लेकिन जब उन्होंने क्लास में टीचर को पढ़ाते हुए देखा, तो उन्हें लगने लगा कि यह काम तो मैं भी कर सकता हूँ।

फिर गगन प्रताप सर ने उस टीचर से बात की और पूछा कि मैं ये पढ़ाने वाला काम कैसे कर सकता हूं, तब टीचर ने उनसे कहा कि आप पहले शुरुवात में डाउट क्लासेस लेकर शुरुआत करें फिर धीरे-धीरे आप खुद ही एक अच्छे टीचर बन जाएंगे

फिर सर ने वहां छोटे-छोटे कोचिंग क्लास में डाउट क्लास लेना शुरू किया और धीरे-धीरे सर टीचर बन गए और फिर कॉम्पिटिशन की तैयारी छोड़ दी और पूरा टाइम पढ़ाने लगे अपना कंटेंट तैयार करने करने लगे

सर ने शुरुवात में कोचिंग पढ़ाना ऑफलाइन शुरू किया, गगन सर ने 6 महीने इलाहाबाद कक्षाएं लीं, 6 महीने राजस्थान में पढ़ाया, 6 महीने अंबाला में पढ़ाया

  • गगन सर ने 2017 में ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया जब जियो फ्री आया

Gagan pratap sir की पत्नी आभा मैम उनके बारे में क्या बोली

गगन प्रताप सर की पत्नी आभा मैम संदीप माहेश्वरी के इंटरव्यू में बताई कि वह अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते थे , अपने मैथ्स से रिलेटेड कंटेंट बनाने में कि एक– एक महीने तक नहाते नहीं भी नहीं थे

आभा मैम संदीप माहेश्वरी जी के इंटरव्यू में यह भी बताई कि उन्हें गाड़ी चलानी भी नहीं आती, मैं उनका ड्राइवर हूँ

Gagan pratap sir ऑनलाइन कहा पढ़ाते है

यदि आप भी SSC CGL या किसी अन्य सामान्य प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं और गगन प्रताप सर से गणित पढ़ना चाहते हैं, तो आप घर पर रहते हुए अपने मोबाइल फोन पर उनके ऑनलाइन क्लास careerwill ऐप पे खरीद के पढ़ाई कर सकते हैं या आप उनके यूट्यूब चैनल पर फ्री में पढ़ सकते हैं

गगन प्रताप सर careerwill एप्लीकेशन और अपने यूट्यूब चैनल गगन प्रताप मैथ्स, गगन प्रताप टॉक, मैथ्स कॉन्सेप्ट किंग पर ऑनलाइन पढ़ाते हैं।

  • गगन सर का paid class careerwill application पे आता है
  • गगन प्रताप सर अपने यूट्यूब चैनल पे फ्री पढ़ाते है

Gagan pratap sir के family

गगन प्रताप सर एक middle class परिवार से आते हैं और उनके पिता एक किसान हैं और उनकी माँ हमारे मां की तरह हाउस वाइफ है

Gagan pratap sir के Book

गगन प्रताप सर ने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए कई गणित की किताबें लिखी हैं। उनकी कुछ पुस्तक जैसे “कम्प्लीट क्लास नोट्स एडवांस्ड मैथ्स बाइलिंगुअल” हिंदी और अंग्रेजी दोनों में गणित पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री प्रदान करती है। गगन सर की एक और पुस्तक, SSC मैथ्स चैप्टर वाइज 8000 + TCS MCQ, 8000 से अधिक TCS-MCQ के साथ SSC मैथ्स की अध्याय-दर-अध्याय तैयारी पर केंद्रित है। और ये किताब बहुत ही बढ़िया है एग्जाम निकालने के लिए

Famous Books 📚

  • Complete Class notes Arithmetic
  • Complete Class notes advance maths
  • Maths concept king formula book
  • Cgl practice king 3,000+ TCS MCQ
  • Cpo practice king 12,00+ TCS MCQ
  • Computer knowledge
  • Reasoning concept king
  • Ssc gd
  • Ssc CGL mains 24 sets

Gagan pratap sir के Income या नेटवर्थ

गगन प्रताप सर के नेटवर्थ अच्छा खासा है क्योंकि गगन प्रताप सर कोचिंग से अच्छा कमाते है , careerwill aplication पे paid क्लास , youtube channel से , किताब से

गगन प्रताप सर के युटुब चैनल पे 5 मिलियन सब्सक्राइबर है , भारत के 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उनसे पढ़ते है

Conclusion

गगन प्रताप सर का यहां तक पहुंचने में काफ़ी चुनौतीपूर्ण सफर रह और प्रेरणादायक रहा है। अपनी साधारण शुरुआत से लेकर एक प्रसिद्ध शिक्षक बनने तक, उन्होंने अनगिनत छात्रों के जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। पूरे भारत में आज स्टूडेंट्स के दिलों पे राज करते है

गगन सर की स्ट्रगल और मेहनत हम सभी को याद दिलाती है कि शिक्षा के प्रति जुनून, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ, हम भी मेहनत से अपने सपनों को प्राप्त कर सकते हैं और दूसरों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। शिक्षा में गगन सर की भूमिका वास्तव में महत्वपूर्ण है

FAQ ( Frequently Asked Questions)

Gagan sir online पढ़ाना कब शुरू किए

गगन सर ने 2017 में ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया जब जियो फ्री आया

Leave a Comment