Indian Oil Corporation Limeted (IOCL) 2025 New Vaccancy :- दोस्तो फिर से एक नया वेकेंसी निकल गई है आप सभी के लिए एक सुनहरा मौका है इस एग्जाम को क्लियर करके सरकारी डिपार्टमेंट में एक पोस्ट हासिल करने का तो आइए बताते है इस वेकेंसी के बारे में कितना पोस्ट है , आयु सीमा क्या रखी गई है , योग्यता, और भी बहुत सी जानकारी इस वेकेंसी के बारे में तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और सभी जानकारी प्राप्त करे
वेकेंसी का नाम | इंडियन ऑयल वेकेंसी 2025 |
Organization name | Indian Oil corporation limited (IOCL) |
post name | Junior Opreator Junior Attendant Junior Business Assistant |
कुल पदों की संख्या | 246 |
आवेदन करने का माध्यम | ऑनलाइन |
कौन कौन इस फॉर्म को भर सकता है | Male और फीमेल दोनों |
Online form starting date: | 03 febuary 2025 |
Last date for apply online: | 23 febuary 2025 |
Indian Oil Corporation Limeted (IOCL) 2025 के लिए आयु सीमा
अगर आयु सीमा की बात करे तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित किया गया है और अधिकतम आयु सीमा 26 साल निर्धारित किया गया है
आयु सीमा में छुट दी जाएगी
Indian Oil Corporation Limeted (IOCL) 2025 के लिए आवेदन शुल्क
जेनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपया रखा गया है
sc और st को एक रुपया भी नहीं देना होगा उनके लिए आवेदन शुल्क जीरो रुपया है
Indian Oil Corporation Limeted (IOCL) 2025 महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट
- आपका पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा
- सिग्नेचर
- आधार कार्ड
- 10 और 12 th का मार्कशीट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- gmail id और चालू मोबाइल नंबर
आवेदनों कैसे करे
- सबसे पहले आपको IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर और जीमेल id से अपना रजिस्ट्रेशन करे
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना फॉर्म भरना शुरू करे और जो जो भी दस्तावेज मांगे उसे स्कैन करके अपलोड करे
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करके अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले
कनक्लूजन
इस एग्जाम से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में में दिया गया है आप इसे अच्छे से पढ़ें फिर फॉर्म भरना स्टार्ट करे भाई , इस एग्जाम का सिलेबस के बारे में भी बताएंगे कि क्या इंपॉर्टेंट टॉपिक पूछे जाते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाईए
यह पोस्ट एक आम जानकारी के लिए लिखा गया है जिससे आप फॉर्म भरने से पहले सभी जानकारी अच्छे से पढ़ ले जिससे फॉर्म डालने में कोई दिक्कत ना आए , फिर भी कोई डाउट है तो आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ ले