Junior Statistical Officer (JSO) Selection Process :- मेरे भाई मै आज इस पोस्ट में एक ऐसे ssc CGL की पोस्ट के बारे में बताऊंगा जिसके बारे में अक्सर काम बात होती है और कम स्टूडेंट्स इस पोस्ट के बारे में जानते है
- JSO एक एक नॉन गैजेटेड ग्रुप बी की पोस्ट है जिसका ग्रेड पे 4200 है
भाई मैं इस पोस्ट में सारी JSO के वर्क प्रोफाइल क्या है ,सैलरी क्या मिलती है, पोस्टिंग क्या है , प्रमोशन कितने समय में होता है , कैसे आप इसका पेपर दे सकते हैं सारी जानकारी बताऊंगा तो शुरू से आखिर तक इस पोस्ट को पढ़िएगा
Junior Statistical Officer बनने के लिए आपको एसएससी सीजीएल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल का पेपर क्लियर करना होता है ,CGL में जैसे और बाकी पोस्ट के लिए पेपर होता है वो आपको पेपर देना है लेकिन Junior Statistical Officer लिए SSC एक पेपर एक्स्ट्रा लेती है स्टैटिक्स का जो 200 नंबर का का होता है
- यह एक ऑफिस जॉब के साथ साथ फील्ड जॉब भी है ।
JSO के पोस्ट के लिए आपका मैथ्स बहुत ज्यादा अच्छा होना चाहिए क्योंकि इसका पूरा काम ही मैथमेटिकल है ,एनालिटिकल है, स्टैटिक्स डाटा की प्रोसेसिंग करना है सर्वे के थ्रू
Data Collection :- Gathering statistical data through surveys and field visits.स्टेटिस्टिक्स के थ्रू इंडिया में बहुत सारे सर्वे होते हैं उनके थ्रू आपको डाटा कलेक्ट करना होता है और आपको फील्ड विजिट भी करना होता है यानी कि आपको घर-घर जाके किसी जिले में या पूरे नेशनल लेवल पर कोई सर्वे हो रहा है उसका डाटा आपको कलेक्ट करना है
Data Analysis:-Processing and analysing collected data to generate reports. जो डाटा आपने कलेक्ट किया है उसकी प्रोसेसिंग कर करनी है उस डेटा के बेसिस पर आपको रिपोर्ट्स तैयार करनी
Report Preparation:-Compiling statistical reports for government policy formulation.तैयार की गई रिपोर्ट्स गवर्नमेंट के आगे पेस करनी पड़ती है ,गवर्नमेंट फिर उसी रिपोर्ट के आधार पॉलिसी बनाएगी
Coordination:-Collaborating with other departments and agencies for data-related tasks.जितने भी अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं उनके जो डाटा रिलेटेड टास्क है वो भी साथ में डिपार्टमेंट के अदर डिपार्टमेंट जो एजेंसी है उनके बीच जो डाटा का जो रिलेटेड काम होगा वो आपको साथ-साथ होके करना पड़ेगा
मेनली जो काम है जो भी सर्वे के थ्रू डाटा कलेक्ट होता उसकी प्रोसेसिंग उसको इस तरीके से कंपाइल करके कि कोई भी मामूली से मामूली आदमी उसको पढ़ पाए
Jso पिछले चार – पांच सालों के वेकेंसी के ऊपर नजर डालते है
- 2019 में कुल वेकेंसी की संख्या 265 था
- 2020 में Jso के लिए वेकेंसी की संख्या 401 था
- 2021 में Jso के लिए 110 वेकेंसी निकाली गई थी
- 2022 में वेकेंसी की संख्या मात्र 38 थी
- 2023 में ssc के द्वारा jso के लिए कुल 108 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई थी
- 2024 में jso के काफी भारी मात्रा में वेकेंसी निकाली गई है लगभग 725 के आस पास अभी ये वेकेंसी टेनटेटिव है क्योंकि 2024 के ssc CGL exam का पूरा प्रोसेस नहीं हुआ है
2022 और 2023 का कटऑफ कितना गया था
फाइनल कट ऑफ की अगर बात करें तो फाइनल कट ऑफ 2023 में जनरल के लिए 393 गई थी और 2022 में जनरल के लिए 363 गई थी
JSO की फिजिकल स्टैंडर्ड
Jso की फिजिकल स्टैंडर्ड की बात करें तो कोई भी फिजिकल रिक्वायरमेंट नहीं है , चश्मा लगा हुआ है उंगली टेढ़ी है इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है
क्योंकि जॉब आपको डाटा कलेक्ट करने का करना है बस आपका दिमाग मजबूत होना चाहिए ,दिमाग में गणित की प्रोसेसिंग अच्छी होनी चाहिए
लेकिन एसएससी का जनरल फिटनेस critera हैं एसएससी की सभी पोस्ट में वो आपको मीट करना ही करना पड़ेगा
JSO ऑफिसर को सैलरी कितनी मिलती है
- यह एक 4200 ग्रेड पे की जॉब है
Pay Scale:– ₹35,400 – ₹ 1,12,400 ( (Pay Level-6)
In-Hand Salary:-Approximately ₹60,000 to ₹70,000 including allowance
Allowances
- Dearness Allowance (DA)
- House Rent Allowance (HRA)
- Transport Allowance
- Medical Benefits
Selection Process
सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो सिलेक्शन प्रोसेस के लिए पहले आपको एसएससी सीजीएल का फॉर्म भरना होगा उसके बाद आपको टियर फर्स्ट का एग्जाम देना होगा फिर टियर सेकंड देना है फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा मेडिकल होगा एक बात और इसमें अलग से एक स्टैटिक्स का पेपर देना होता है
The selection process for the Junior Statistical Officer (JSO ) through SSC CGL/ comprises the following stages
- Tier-I Examination ( prelims exam)
- Tier-II Examination (mains exam)
- Document Verificationmedical
In this, a separate statistics paper will have to be given
Exam Pattern
Tier 1 Examination/prelims examination
- Mode: Computer-Based Test
- Duration: 60 minutes
Sections:-
- General Intelligence & Reasoning (25 questions, 50 marks)
- General Awareness (25 questions, 50 marks)
- Quantitative Aptitude (25 questions, 50 marks)
- English Comprehension (25 questions, 50 marks)
- Total: 100 questions, 200 marks
- Negative Marking: 0.50 marks for each incorrect answer
Tier 2 Examination/Mains examination
PAPER -1
- Mode: Computer-Based Test
- Duration: 2 hours and 15 minutes
- Negative Marking: 1/3 marks for each incorrect answer
SECTION -1 (Duration 1 hour)
- Mathematical Abilities (30 questions, 90 marks)
- Reasoning and General Intelligence (30 questions, 90 marks)
SECTION – 2 (Duration 1 hour)
- English Language and Comprehension (45 questions, 135 marks)
- General Awareness (25 questions, 75 marks)
Computer Knowledge Test(20 questions, 60 marks) – only qualifying nature
PAPER -2
- There is a separate statistics paper for JSO
- SUBJECT:- Statistics
- Question :- 100
- Duration time :- 2 hour
- Marks :- 200
Mains exam – 390 marks + Statistics paper -200 marks = 590 marks
Data entry Speed test (DEST)
- Qualifying in nature
- Speed Requirment 28 WPM in english
Jso की पोस्टिंग कहा कहा होती है
नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस इंडिया के अलग-अलग शहरों में इसके पोस्टिंग होती है
- दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई और हैदराबाद ऐसे कुछ ऑफिस है
बढ़िया ऑफिस होता है बिल्कुल अच्छा देखने में ऐसा नहीं कि जो आप जाकर देखते हो लेखपाल वगैरह का वैसा ऑफिस नहीं होता है बढ़िया आपको वहां पे एसी वगैरह वाला प्रॉपर ऑफिस होता है
Note:- ट्रांसफर की बात करे तो बिल्कुल पूरी तरीके से ट्रांसफर बंद है एक बार आपकी जहां पोस्टिंग हो गई आपको लाइफ टाइम उसी ऑफिस में काम करना है
प्रमोशन कैसे होता है
एग्जाम क्लियर करने के बाद आप सबसे पहले Junior Statistical Officer (JSO ) बनते है
दूसरा प्रमोशन आपका Senior Statistical Officer (SSO) के पद पे होता है
तीसरे प्रोमोशन से आप Assistant Director बनते है
फिर आप Deputy Director इसके बाद Joint Director और अंतिम में Director की पोस्ट तक पहुंच सकते है लेकिन यहां तक ना के बराबर लोग पहुंच पाते है , अपने जीवन में 4 या 5 प्रमोशन तक पहुंचते है