राकेश यादव सर:Rakesh Yadav Sir Biography ,Coaching, Lifestyle,wife

Rakesh Yadav Sir Biography,Coaching, Lifestyle,wife :- नमस्ते मेरे भाई इस पोस्ट में आप सभी के प्यारे मैथ्स गुरु राकेश यादव सर के बारे में बात करेंगे , आपको बताएंगे कि राकेश यादव सर कैसे एक प्राइवेट स्कूल के टीचर से ssc का एक महान टीचर बने और पूरे भारत में अपना नाम बनाया , कैसे उन्होंने अलग अलग कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाए फिर अपना कोचिंग prudence coaching centre की शुरुआत की

और आज पूरे भारत में सबसे टॉप पे छाया हुआ careerwill एप्लिकेशन जो एक दम कम फीस में कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी करवाता है उसकी शुरुवात कैसे की , आखिर क्या कारण है कि आज पूरे भारत में टीचर हो स्टूडेंट सभी उनको विजार्ड साहब के नाम से बुलाते है

name /नाम Rakesh yadav
Known asrakesh sir
Date of birth / जन्म तिथि1984
Birth place / जन्म स्थानHaryana
Nationality / राष्ट्रीयता Indian / भारतीय
Gendermale
Father namerajveer singh yadav
mother nameShushila devi
BehaviourGood
Education qualificationPost Graduation
ProfessionTeacher,Educator
ColourFair
Martial statusMarried’/ शादी शुदा
Dharm / धर्महिन्दू धर्म
online classes कहा पढ़ाते है ?Career will & youtube channel
Offline class कहा पढ़ाते है मुखर्जीनगर , दिल्ली
Offline Coaching institute namePrudence coaching centre
Youtube channel का नाम Maths by rakesh yadav sir
Height5.9 feet
CasteYadav (Majrot)

Rakesh yadav sir कौन है ?

राकेश यादव सर एक मैथ्स के टीचर है जो सरकारी एग्जाम ssc CGL, ssc , railway और दूसरे कॉम्पटेटिव एग्जाम जिनमें मैथ्स पूछा जाता है उसकी तैयारी करवाते है

  • राकेश यादव सर को मैथ्स का विजार्ड कहा जाता है

जब ssc के द्वारा ssc CGL एग्जाम में एडवांस मैथ्स को एड किया गया तब उस टाइम कोई टीचर नहीं था कि scc के लिए एडवांस मैथ्स पढ़ाए फिर कौन पढ़ाएगा एडवांस मैथ्स तो फिर राकेश सर ने पढ़ाना शुरू किया

Rakesh yadav sir ऑफलाइन कहा पढ़ाते है

राकेश यादव सर का कोचिंग संस्थान दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित है, जिसका नाम prudence कोचिंग सेंटर है जहाँ गणित राकेश यादव सर द्वारा पढ़ाया जाता है, अंग्रेजी जयदीप सर द्वारा पढ़ाई जाती है और रीजनिंग अरुण सर द्वारा पढ़ाई जाती है, जीके और जीएस अभिषेक सर, विवेक सर और उनकी टीम द्वारा पढ़ाया जाता है

Rakesh yadav sir ऑनलाइन कहा पढ़ाते है

राकेश यादव सर Careerwill और अपने यूट्यूब चैनल Maths by Rakesh Yadav पर ऑनलाइन पढ़ाते हैं और वे Careerwill के संस्थापक भी हैं

आज के समय में राकेश सर बहुत बड़ा हस्ती है , पूरे भारत में उनसे सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट पढ़ते है

Rakesh yadav sir के family

राकेश यादव सर एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। राकेश यादव सर का जन्म 20 अप्रैल 1984 को रेवाड़ी हरियाणा में हुआ ,उनके पिता एक पुलिस अधिकारी थे जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनकी माँ एक गृहिणी हैं लेकिन वह गणित में बहुत अच्छी थीं और राकेश सर के जीवन में उनकी माँ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बचपन से ही उन्हें गणित में अच्छा बनाया। जो आज उनकी सबसे बड़ी पहचान बन गई है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में और आगे की शिक्षा सरकारी कॉलेज में प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी पहली नौकरी दिल्ली के सरकारी कॉलेज में गणित के शिक्षक की थी।

Rakesh yadav sir ने क्यों careerwill ऐप की शुरुआत की

CareerWill ऐप को चार साल पहले यानी 2018 में लॉन्च किया गया था। और उस समय ऐसा कोई अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं था जो सस्ते दामों पर अच्छा कंटेंट उपलब्ध करा सके,

एक दिन का समय था जब राकेश सर अपने कोचिंग के अंदर जाने से पहले अपनी गाड़ी पार्क करने गए थे। वहां एक उनके कोचिंग का स्टूडेंट सफेदी की हुई साइकिल लेकर आ रहा था। राकेश सर ने पूछा कि साइकिल गंदी क्यों है। बच्चे ने बताया – मेरे पिताजी का देहांत हो गया है और मैं और मेरा भाई यहां आए हैं तैयारी करने । मैं उसे दिल्ली लेकर आया हूं, उसे स्कूल में पढ़ा रहा हूं और सर मेरी कोई मदद नहीं करता, इसीलिए मैं दिन में आपके यहां रहकर कोचिंग क्लासेस की पढ़ाई करता हूं। इसके बाद मेरा एक सफेदी का ठेकेदार है, मैं उसके साथ काम करने निकल जाता हूं। फिर रात में मैं अपनी एग्जाम की तैयारी करता हूं और अपने भाई को भी पढ़ाता हूं। इसीलिए मेरी यह हालत हो गई है। और मैं साइकिल साफ भी नहीं कर पाता हु राकेश सर इस बात को सुन के गहरी सोच में पड़ गए। और मन में सोचा कि मैंने जीवन में कुछ हासिल नहीं किया अगर यह बच्चा और इसके जैसे और अन्य बच्चे आज इस मुकाम पर हैं और पढ़ाई की तैयारी करने की सोच रहे हैं। वरना कई बच्चे इन कमियों के कारण गलत रास्ता भी अपना लेते है

और एक कारण उस टाइम 2018 में एसएससी की तैयारी के लिए ऑफलाइन कक्षाओं करने के लिए एक भारी-भरकम यानी ज्यादा फीस देनी होती थी इन सब चीजों के देखते हुए और इस समस्या को सॉल्व करने के लिए राकेश यादव सर ने एक अच्छा कदम उठाया और एक ऐप लॉन्च किया जिसका नाम careerwill है इस ऐप के माध्यम से काफी कम फीस में शिक्षा प्रदान की जाती है और क्वालिटी में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया जाता है इस एप्लिकेशन पर एसएससी से जुड़े सभी विषय के टीचर उपलब्ध है और सभी टीचरों को बहुत अच्छा बढ़िया अनुभव है

Rakesh yadav sir के income या नेटवर्थ कितना है

राकेश यादव सर की नेटवर्थ की बात की जाए तो अच्छा खासा नेटवर्थ है क्योंकि सर काफी समय से पढ़ा रहे है और ऑफलाइन कोचिंग से बहुत कमाए है

Careerwill application पे लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स एडमिशन लेते है जिसके कारण वहा से भी अच्छा इनकम होता है

राकेश सर के यूट्यूब चैनल और उनकी किताब से भी इनकम होती है

Rakesh yadav sir के किताब

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप राकेश यादव सर की किताबों को अपनी तैयारी में शामिल कर सकते हैं। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं। ये किताबें विभिन्न विषयों को कवर करती हैं, जिससे आपकी तैयारी आसान और प्रभावी हो जाती है। आइए राकेश यादव सर की उन किताबों के बारे में जानते हैं जिन्हें आप अपने कॉम्पिटिशन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ Famous किताब

  • Rakesh yadav sir arithmetic maths class notes
  • Rakesh yadav sir advance maths class notes
  • Rakesh yadav sir maths formula book
  • Rakesh yadav sir study material
  • 7300+ maths की प्रीवियस ईयर book सबसे ज्यादा प्रचलित है

Rakesh yadav sir के कुछ इंपोटेंट ponit

  • Rakesh yadav sir को मैथ्स का wizard sahab कहा जाता है
  • राकेश सर पहला टीचर है जो ssc के लिए एडवांस मैथ्स पढ़ाना शुरू किया जब ssc के द्वारा एडवांस मैथ्स इंट्रोड्यूस किया गया
  • राकेश सर गरीबों की मदद करते है लेकिन सोशल मीडिया में show off नहीं करते है
  • उनके पास बहुत सारी लक्जरी कार है
  • विकास दिव्यकृति सर को अपना आदर्श मानते हैं

उनके करियरविल ऐप, लाइव सेशन, मुफ़्त पीडीएफ नोट्स और किताबों ने छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी में सशक्त और मजबूत बनाया है।

शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानने ने उनके शिक्षण दृष्टिकोण को आकार दिया है।

Conclusion

राकेश यादव सर का सफ़र काफी चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। अपनी साधारण शुरुआत से लेकर एक प्रसिद्ध शिक्षक बनने तक, उन्होंने अनगिनत छात्रों के जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। वह अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और कभी गुस्सा नहीं करते।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Rakesh सर कौन है

राकेश यादव सर ssc maths के टीचर है और उन्हें स्टूडेंट विजार्ड साहब के नाम से जानते है

Careerwill application के owner या founder कौन है

Careerwill application के संस्थापक राकेश यादव सर है जिन्हें एसएससी सीजीएल गणित का जादूगर कहा जाता है और जिन्होंने छात्रों की परीक्षा की तैयारी के तरीके में क्रांति ला दी है।और उन्होंने 2018 में करियरविल की शुरुआत की है

Leave a Comment