Ssc CGL ASO In CSS Full job Profile

Ssc CGL ASO In CSS Full job Profile :-मैं आपको इस पोस्ट में सेंट्रल सेक्रेटरीट सर्विस केंद्रीय सचिवालय में कैसे आप एसओ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर बन सकते है मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा क्या एग्जाम प्रोसेस है ,कौन सा एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा ,कितनी सैलरी है ,कितनी वैकेंसी आती है, कितनी कट ऑफ है सब कुछ आपको डिटेल में बताएंगे

जिन स्टूडेंट्स की इच्छा है एक प्रॉपर डेस्क जॉब करने की और जिंदगी भर दिल्ली में रह के देश की राजधानी में रहकर काम करने की और बढ़िया एमएनसी जैसे दिखने वाले ऑफिस में जिसमें एसी लगा हो , बढ़िया महंगा मार्बल हो ,बढ़िया वाली लाइट लगी हो तो ये जो आपके लिए है

  • खासकर ये जॉब गर्ल्स के लिए बेस्ट जॉब है

एक उंगली टेढ़ी हो या चश्मा लगा हुआ है या किसी को रनिंग में प्रॉब्लम है या किसी प्रकार की कोई भी फिजिकल डिस्क्रिपेंसी है तो इसमें कोई आपकी फिजिकल रिक्वायरमेंट नहीं है

  • किसी भी प्रकार की फिजिकल फिटनेस आप नहीं मांगी जाएगी
  • ये एक नॉन गैजेटेड पोस्ट है और ग्रुप बी की पोस्ट है
  • Pay scale:- 4600 Grade pay
  • Basic pay :- 44,900 (Level -7)
  • Gross Salary :- Basic pay + DA + HRA + TA + Other =Rs 85,000
  • Net Salary in hand = Rs 71,000

इसका पे स्केल यानी कि जो बेसिक ग्रेड पे है वो 4600 ग्रेड पे है जो बेसिक पे बनती है वो 44900 बनती है लेवल सेवन में लेकिन ये बेसिक पे उसके बाद आपका डीए, एचआरए ,टीए और others भी ऐड होता है तो आपकी जो ग्रॉस सैलरी है वो 85000 होती है जिसमें गवर्नमेंट अपने कुछ डिडक्शंस भी करती है जो आपको रिटायरमेंट के बाद मिलता है और कुछ थोड़ा सा टैक्स वगैरह भी कटता है तो नेट सैलरी इन हैंड जो आपके पास आती है 71000 से 73000 के आसपास

हर साल 5000 आपकी सैलरी बढ़ती है लेकिन अगर आपका प्रमोशन होता है तो सैलरी अचानक से 25 से 30 हजार बढ़ती है

Aso in css की पिछले साल की वैकेंस

  • Total tentative vacancies in 2024 : =900+
  • vacancies in 2023 :=720
  • Cutoff in 2023 = 320
  • vacancies in 2022=1011
  • Cutoff in 2022 = 331(normalised)
  • इसमें वैकेंसी 400 से 500 के आसपास हर साल रहती हैं

यह एसएससी सीजीएल की टॉप फाइव पोस्ट में आती है यानी कि यह आपको जॉब लेने के लिए बहुत ज्यादा हाई स्कोर करना पड़ेगा

ASO In Css Work profile ( काम क्या करना पड़ता है )

Routine noting, writing, drafting, and submitting letters to higher authorities, aswell as completing files and creating reports

Maintaining the crucial link between Parliament and the Central Secretariat.

Ensuring continuity in the policies of the Government of India

  • clerical work
  • desk job
  • 9 am to 5 pm
  • best job for girls
  • weekends Holidays and easy leaves
  1. प्रॉपर डेस्क जॉब है कोई आपका फील्ड का काम नहीं है

सैटरडे संडे आपकी छुट्टी रहती है घर से आपको कोई भी काम नहीं करना है ऑफिस का काम ऑफिस में ही खत्म कोई एक्स्ट्रा वर्क लोड नहीं है बस जब संसद का सेशन चलता है हमारी पार्लियामेंट सेशन चलता है तो उन कुछ दिनों के लिए वर्कलोड आपका बढ़ जाता है तो हो सकता है कि आपको 8 बजे या 9 बजे रात तक रुकना पड़े लेकिन वो कुछ दिनों के लिए होता है 15-20 दिन के लिए जब भी पार्लियामेंट सेशन चलेगा बाकी एकदम शानदार जॉब है

  • आसानी से आपको छुट्टी मिल जाती है क्योंकि इतना ज्यादा वर्क लोड होता नहीं है आपको प्रॉपर समय मिलेगा अपने काम और अपनी फैमिली के बीच एक बैलेंस बनाने में

प्रमोशन होने में कितने समय लगता है

प्रमोशन प्रोसेस काफी स्लो है क्योंकि ऑलरेडी बहुत सारे लोग हर साल अपॉइंटमेंट होते हैं पहले उनका प्रमोशन होगा तब आपका नंबर आएगा

  • पहला प्रमोशन आपका 8 से 10 साल बाद लगेगा

पहला प्रमोशन में आप असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर से सेक्शन ऑफिसर बन जाएंगे

फिर आप अंडर सेक्रेटरी फिर आप डिपी सेक्रेटरी फिर आप एडिशनल सेक्रेटरी फिर आप जॉइंट सेक्रेटरी फिर आप डायरेक्टर

जो बहुत एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बहुत ज्यादा मतलब स्किल्ड लोग होते हैं वही डायरेक्टर के पोस्ट तक पहुंचेंगे जिनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है

  • आपको ज्यादा चांस है कि चार या पांच प्रमोशन ही लाइफ में मिल पाएंगे

सुविधा क्या क्या मितली है css में जॉब करने वाले को

फैसिलिटी की बात करें मेडिकल फैसिलिटी आपको मिलेगी गवर्नमेंट की तरफ से आपका एक कार्ड बनेगा जिसका नाम होगा हेल्थ कार्ड और उसमें आपको और आपके ब्लड रिलेशन में किसी को परेशानी है तो उसका मेडिकल ट्रीटमेंट है वो गवर्नमेंट से एफिलेटेड हॉस्पिटल में फ्री में करवाया जाएगा

एलटीसी आपको मिलती है हर साल , दो आपको रेल के टिकट मिलेंगे फ्लाइट के टिकट वैसे यह जनरली अब नहीं मिलता है ,दिवाली का बोनस दिया जाता है गवर्नमेंट की तरफ से चाइल्ड ट्यूशन फी आपको मिलती है हर तीन साल में आपको एक बैग मिलता है डिपार्टमेंट की तरफ से

Css की ट्रेनिंग

Phase 1 :–2 months in house training (ISTM Institute)

Phase 2 :- Bharat Darshan & Village attachment (one weak each )

ASO In Css Top Ministries

  • MHA
  • Culture
  • Health
  • Finance
  • Information and broadcasting
  • NHAI

Exam process

tier 1 – 200 marks ( qualifying)

tier 2 – 390 marks (merit)

  • computer 60 marks (qualifying)
  • typing test – 28 Wpm (Compulsory)

document verification

no interview and no physical and medical test

Frequently asked questions

पोस्टिंग कहा और कैसे मिलती है

Ranks और मार्क्स के अनुसार दिल्ली में ही अलग अलग ministries और गवर्नमेंट ऑफिस में पोस्टिंग मिलता है

ट्रांसफर होता है कि नहीं

ट्रांसफार्मर होने के चांस बहुत कम है क्योंकि कुछ ही मंत्रालय ऐसे है जिनके ऑफिस किसी और राज्य में भी है
(जैसे – एग्रिकल्चर, civil aviation , commerce,home , labour, law and justice, urban development

क्या aso in css ki PMO में भी पोस्टिंग मिलता है

हा pmo में भी पोस्टिंग मिलता है

Leave a Comment